हनी बनी की धुन उमंग से भरी है, ऐसा लगता है कि बच्चों पर भी इसका असर होता होगा। मैंने अपने स्कूल की पुस्तक में होमी जहाँगीर भाभा की एक कहानी पढ़ी थी, होमी बचपन में बहुत रोते थे, तब उनकी मम्मी पियानो की धुन बजाया करती थी और वे शांत हो जाते थे। मैं म्यूजिक का प्रयोग अपनी बिटिया के साथ करता हूँ। पता नहीं उसे फर्क पड़ता है या नहीं लेकिन थोड़ा सा मूड फ्रेश तो होता ही होगा।
फीलिंग समथिंग समथिंग....। हाऊ मेनी टाइम्स लेडी लव हैव गिवन मी मिस कॉल, वॉट टू टेल यू लेजी लक, नो बैटरी एट आल, इधर उधर हार्ट पहुँचिंग लाइक ए पिंग पांग बॉल बॉल बॉल बॉल। ये रिंग ट्यून हमको कितने उमंग से भर देती है और चूँकि हनी बनी का वायरस तेजी से फैल रहा है तो इस ताजगी का एहसास हर जगह हो रहा है। जब भी यह ट्यून बजती है लोगों का चेहरा खिल जाता है। थोड़ी सी शरारत ने इस रिंग टोन में अजब सा आनंद भर दिया है यह फ्रेशनेस लंबे समय तक टिकी रहेगी, ऐसे लगता है थैंक्स माई हनी बनी.....
संगीत्र तो संगीत है ....सब के लिए कुछ न कुछ होता है ...?
ReplyDeleteनववर्ष शुभकामनायें !
आपका आभार, आपको भी नववर्ष की ढेरों शुभकामनाएँ
Deleteअरे वाह, मज़ा आ गया! :)
ReplyDeleteबेह्तरीन अभिव्यक्ति .बहुत सुन्दर.बधाई .मज़ा आ गया!
ReplyDelete